उत्तराखण्ड

युवा संवाद में बोले माहरा, सरकार को मजारों से ही दिक्कत क्यों ? मंदिर भी तो जंगल में हैं !

खबर शेयर करें -

चढ़दी कला टाइम टीवी (Chardikla time tv conclave) के 18 साल पूरे होने पर देहरादून में 17 अगस्त को ‘युवा संवाद’ का आयोजन किया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक बार फिर बड़े मंच से धामी सरकार पर निशाना साधा है।

UCC पर भड़के माहरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि UCC लागू होने के बाद तलाक के मामलों में इजाफा देखने को मिलेगा। माहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार समाज को बांटने और लोगों को गुमराह करने का काम रही रही है।

मजारों से ही दिक्कत क्यों ?

माहरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मुद्दों से भटकाने के लिए धार्मिक स्थलों को राजनीति में घसीट रही है। माहरा ने सवाल उठाया कि आखिर भाजपा को सिर्फ मज़ारों से ही दिक्कत क्यों है, जबकि मंदिर भी जंगलों के बीच बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष जानबूझकर ऐसे बयान और मुद्दे उछाल रहा है, जिनसे समाज में तनाव फैले और असल समस्याओं से ध्यान हटे।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव