
War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की हालिया रिलीज फिल्म ‘वॉर 2′(War 2) की सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज है। 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं।
कमाई की बात करें तो पहले वीकेंड में फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया है। ‘वॉर 2’ ने वीक डेज में भी ठीक-ठाक कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के महज 5 दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ (War 2 Worldwide Collection)का आंकड़ा पार कर लिया है। चलिए एक्शन से भरपूर इस फिल्म का कलेक्शन जान लेते है।

पांचवें दिन War 2 की कमाई War 2 Worldwide Collection
भारत की बात करें तो पहले दिन War 2 ने 54 करोड़ का कारोबार किया। जिसमें हिंदी में 29 करोड़ और तेलुगु में 25 करोड़ की कमाई की। तो वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 61 करोड़, शनिवार को 36 करोड़, रविवार को 34 करोड़ का कलेक्शन किया। बात करें पांचवें दिन यानी सोमवार की तो फिल्म ने 9.50 करोड़ का बिजनेस किया।
वर्ल्ड वाइल फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार
कुल कलेक्शन की बात करें तो भारत में नेट कलेक्शन फिल्म का 196.50 करोड़ रहा। तो वहीं ग्रॉस कलेक्शन 240 करोड़ का रहा। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इंटरनेशनली फिल्म ने 60.50 करोड़ (ग्रॉस) का बिजनेस किया। ऐसे में फिल्म ने टोटल दुनियाभर मे 300.50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया।
फिल्म तोड़ेगी कई रिकॉर्ड!
‘वॉर 2’ में दर्शकों को ऋतिक और एनटीआर की केमिस्ट्री, कियारा के एक्शन सीन्स काफी पसंद आए। यही वजह है कि फिल्म को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अगर ‘वॉर 2’ ऐसे ही कलेक्शन करती रही तो जल्द ही फिल्म बड़े रिकॉर्ड बना सकती है