
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की। इस दौरान रौतेला ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की।
कांग्रेस नेता ने की मेयर से मुलाकात
देहरादून मेयर को सौंपे ज्ञापन में ज्योति रौतेला ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड से आसपास के निवासी, विशेषकर महिलाएं, बच्चे और वृद्धजन अत्यंत पीड़ित हैं। यह यार्ड न केवल क्षेत्र में पर्यावरणीय संकट उत्पन्न कर रहा है, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है।
कारगी कूड़ा यार्ड से उत्पन्न समस्याओं की ओर महापौर का ध्यान आकर्षित करते हुए रौतला ने कहा कि कूड़ा यार्ड से उठने वाली तेज बदबू के कारण सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं, जिससे अस्थमा, एलर्जी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। रौतला ने कहा कि गंदगी और कूड़े के ढेर के कारण मच्छर, मक्खी, चूहे, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, डायरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
कूड़े का रिसाव जल स्रोतों को कर रहा प्रदूषित : कांग्रेस
बरसात के मौसम में कूड़े का रिसाव आसपास के जल स्रोतों को भी प्रदूषित कर रहा है जिसका गंदा पानी सड़कों पर बहकर सड़क और विद्यालय के आसपास जमा हो जाता है जिसके चलते त्वचा रोग और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कूड़े से आने वाली बदबू से स्थानीय विद्यालय में बढ़ने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पढ़ाई का वातावरण प्रभावित हो रहा है।
कारगी कूड़ा यार्ड हटाने की रखी मांग
रौतला ने यह भी कहा कि पूर्व में स्थानीय जनता के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी इसके स्थानांतरण का कई बार विरोध किया है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रौतला ने मेयर से मांग की कि कारगी स्थित कूड़ा प्रबंधन यार्ड को तत्काल गैर आवासीय, पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
रौतला ने मांग की कि जब तक कूड़ा यार्ड अन्यत्र स्थानांतरित नहीं हो जाता, तब तक यार्ड में दुर्गंध नियंत्रण, नियमित छिड़काव और सफाई सुनिश्चित की जाए और स्थानीय जनता, विशेषकर महिलाओं की सहभागिता से कूड़ा डंपिंग जोन के लिए नए स्थान का चयन किया जाए।