उत्तराखण्ड

नालूपानी के पास पहाड़ी से गिर रही चट्टान, रातभर फंसे रहे यात्री, गंगोत्री हाईवे बंद

खबर शेयर करें -

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बंद, रातभर फंसे रहे यात्री

उत्तरकाशी में बीते रविवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी के पास अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और पत्थर गिरने से बंद हो गया। जिससे कई यात्री वही फंस गए। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।

गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास पहाड़ी से गिर रही चट्टान

जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को गंगोत्री हाईवे नालूपानी के पास अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और पत्थर गिरने से हाईवे शाम करीब चार बजे अवरुद्ध हो गया। मार्ग बंद होने के तुरंत बाद ही संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की मशीनरी सड़क खोलने के प्रयास में जुट गई, लेकिन देर रात तक रास्ता साफ न हो पाने के कारण कई यात्री वहां फंसे रह गए।

यात्रियों का रेस्क्यू कर पैदल रास्ते से उत्तरकाशी भेजा

स्थिति की गंभीरता देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को पैदल रास्ते से सुरक्षित रेस्क्यू कर उत्तरकाशी भेजा। हालांकि हाईवे पर गिरी भारी चट्टानों और मलबे के कारण मार्ग को पूरी तरह सुचारू करने में अभी भी समय लग रहा है।

प्रशासन ने यात्रियों से की ये अपील

बता दें रातभर मशीनरी मलबा हटाने में जुटी रही, लेकिन लगातार चट्टानें टूटकर गिरने से काम में दिक्कत आ रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक मार्ग पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता, तब तक यात्रा करने से बचें।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के चार जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, सावधान रहें

ये मार्ग हैं बंद

इसके अलावा NH 34 ऋषिकेश चंबा उत्तरकाशी रोड कुनेर, रमोलधार, कोटिगाड़, सुलिया धार, डाबरी के पास बंद है। वहीं NH 07 ऋषिकेश देवप्रयाग रोड मूल्यागांव के पास बंद है। बताया जा रहा है मार्ग में बड़े-बड़े बोल्डर आने से मार्ग खुलने में समय लग जाएगा। कीर्ति नगर से नई टिहरी मार्ग मलेथा के पास भी बंद है।

STATE HIGHWAY ग्रामीण मार्गों की स्थिति

  • जाख जसपुर रोड कुठा के पास बंद है।
  • कोटी रोड मद्रासी बस्ती के पास बंद है।
  • जाख डोबरा रोड सिराई के पास बंद है।
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव