उत्तराखण्ड

रिश्ता शर्मसार!, नशे के लिए नहीं मिले पैसे तो बेटे ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट

खबर शेयर करें -
man-killed-his-mother-for-not-giving-him-money-for-drugs son-arrested-for-murdering-mother-dehradun

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दरअसल ये मामला 3 अगस्त का है। जहां हरबर्टपुर पुलिस को रामबाग इलाके में एक घर में आग लगने की सूचना मिली।

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें अंदर एक वृद्ध महिला का जला हुआ शव मिला। घर के मालिक संजय सिंह राणा ने शव की शिनाख्त अपनी पत्नी सुरेशो देवी उर्फ वंदना राणा के रुप में की। पहले लग रहा था कि महिला की मौत आग में जलने की वजह से हुई है लेकिन जांच में मामला हत्या का निकला। ऐसे में आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

नशे के लिए नहीं मिले पैसे तो कर दी मां की हत्या

घटना के अगले दिन मृतका के पति संजय सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा मनमोहन सिंह अपनी मां के साथ रहा करता था। वो नशे का आदी था और अक्सर अपनी मां से पैसों की मांग भी करता। मां के मना करने पर दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था। पिता ने बताया की घटना के बाद से ही मनमोहन घर से गायब था। जिसके बाद शक जाहिर किया कि हो सकता है उनके बेटे ने ही हत्या कर कमरे में आग लगा दी हो।

पुलिस को बेटे पर था पहले से शक

पुलिस ने तुरंत बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जिसके बाद 14 अगस्त की रात को पुलिस ने कुल्हाल क्षेत्र से मनमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मनमोहन सिंह ने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया की वो लंबे वक्त से नशे का आदी है। पहले भी नशा तस्करी और आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। घटना वाले दिन उसने मां से नशे के लिए पैसे मांगे थे। लेकिन मां ने पैसे देने से मना कर दिया और साथ ही उसे घर से बाहर भी नहीं जाने दिया।

हत्या के बाद पैसे लेकर हुआ फरार

जिसके बाद गुस्से मां आकर मनमोहन सिंह ने घर में रखे पाठल से अपनी मां की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद मनमोहन सिंह ने शव को गद्दे में लपेटा और आग लगा दी ताकि ये लगे कि महिला की मौत जलने के कारण हुई है। मनमोहन घर की अलमारी में रखे 30 हजार रुपए और अपने कपड़े लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव