उत्तराखण्ड

गौला नदी में बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की

खबर शेयर करें -

खनस्यू और काठगोदाम क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते गौला बैराज में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया है। वर्तमान में गौला नदी डाउनस्ट्रीम में 33,090 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि नदी फ्लड लेवल से 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बैराज के पास डाउनस्ट्रीम जलस्तर 504.40 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के स्तर 504.97 मीटर के करीब पहुंच रहा है। बारिश का क्रम जारी रहने के कारण जलस्तर में और वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने बैराज के डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से विशेष सतर्कता बरतने और नदी के नजदीक जाने से बचने की अपील की है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव