उत्तराखण्ड

Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज

खबर शेयर करें -

Param Sundari Trailer Out

Param Sundari Trailer Out: आज यानी बुधवार को रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा(sidharth malhotra) और जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) की इस फिल्म का लोग काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में सिद्धार्थ परम का किरदार निभा रहे हैं। जिन्हें सुंदरी से प्यार हो जाता है। इसमें सुंदरी का रोल जाह्नवी निभा रही है।

Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

इंस्टाग्राम पर मैडॉक फिल्म्स ने ट्रेलर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, “दिल्ली का मुंडा परम, सुंदरी के शहर में पंजाबियों का स्वैग और सियापा लेकर आ रहा है! साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी ‘परमसुंदरी’ आ रही है।” इस फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है।

कैसा है ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर?

इस ट्रेलर में सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री देखने को मिलती है। 2 मिनट 40 सेकंड के ट्रेलर में सिद्धार्थ पंजाबी स्टाइल में और जाह्नवी दक्षिण भारतीय लुक में नजर आ रही है। शुरुआत चर्च से होती है। दोनों सिद्धार्थ और जाह्नवी प्यार में डूबे होते है। प्रेम कहता है कि एक व्यक्ति से प्रेम ही सच्चा प्यार होता है। इसमें क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी दर्शाई गई है। फिल्म की शूटिंग केरल में की गई है।

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

फिल्म कब होगी रिलीज? Param Sundari Release Date

फिल्म के काफी गाने पहले ही मेकर्स द्वारा रिलीज किए जा चुके है। जिसमें ‘परदेसिया’ और ‘भीगी साड़ी’ शामिल है। सिद्धार्थ और जाह्नवी के साथ फिल्म में संजय कपूर, मंजोत सिंह आदि कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव