उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में 14 अगस्त तक बिगड़ा रहेगा मौसम, इस जिले में दो दिनों तक रहेंगे स्कूल बंद

खबर शेयर करें -
school closed

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बीते कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त को भी हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में 13 अगस्त को भी मौसम खराब रहेगा।

चमोली में 14 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद चमोली जिला प्रशासन ने जिले के सभी विद्यालयों में कक्षा 1-12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ -साथ जिले में संचालित होने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही स्पष्ट किया है कि आदेश कि अवहेलना करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

उत्तराखंड में 14 अगस्त तक बिगड़ा रहेगा मौसम, इस जिले में दो दिनों तक रहेंगे स्कूल बंद
आदेश जारी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 13 अगस्त को राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सभी जिलों के डीएम अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव