उत्तराखण्ड

Uttarkashi Cloudburst LIVE : नौ जवान समेत 42 लोग लापता, एक का शव बरामद

खबर शेयर करें -
उत्तरकाशी आपदा में नौ जवान समेत 43 लोग लापता

Uttarkashi Cloudburst LIVE : उत्तरकाशी के धराली गांव में में बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। जिसने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। कई होटल और घर मलबे में दब गए हैं। 60 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है।

नौ जवान समेत 43 लोग लापता

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदा में 42 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी। जिनमें से धराली गांव के एक युवक आकाश पंवार का शव बरामद हुआ है। शेष लापता 42 लोगोंं में 9 सेना के जवान हैं। साथ ही धराली गांव के 8 और निकटवर्ती क्षेत्रों के 5 लोग शामिल हैं। वहीं टिहरी जिले का 1, बिहार के 13 और उत्तर प्रदेश के 6 व्यक्ति भी लापता बताए गए हैं। 29 नेपाली श्रमिकों के लापता होने की भी सूचना मिली है। जिनमें से मोबाईल नेटवर्क बहाल होने के बाद 5 व्यक्तियों से संपर्क हो चुका है। शेष 24 मजदूरों के संबंध में उनके ठेकेदारों से अधिक विवरण नहीं मिल पाया है।

उत्तरकाशी आपदा में नौ जवान समेत 43 लोग लापता

SP ने किया भू-स्खलन प्रभावी स्थलों का निरीक्षण

उत्तरकाशी एसपी सरिता डोभाल ने सोमवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरुद्ध और भू-स्खलन प्रभावी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एसपी ने डेंजर जोन पर तैनात पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने और लोगों को अनावश्यक आवगमन न करने देने की हिदायत दी है। साथ ही निर्देश दिए कि भू-स्खलन प्रभावी जोन पर आवगमन के लिए तैयार किए गये वैकल्पिक मार्गों से लोगों को सकुशल पास करवाने करवाया जाए।

पेड़ को काटकर झील को खोलने का प्रयास जारी

हर्षिल में बनी अस्थायी झील के मुहाने से पेड़ को काटकर झील को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

dharali

गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य जारी

उत्तरकाशी से हर्षिल, धराली के बीच अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य तेज़ी से जारी है। पुलिस के जवान भी विभिन्न निर्माण साइट और डेंजर जोन पर तैनात हैं।

गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य जारी
गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य जारी

मलबे में दबे लापता लोगों की तलाश शुरू

धराली आपदा के सातवें दिन मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरएफ की टीमें मलबे के बीच खुदाई कर लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। लोगों को ढूंढने के लिए रेको डिडेकटर मशीन की मदद ले रही है।

मैनुअली होगा कृत्रिम झील से पानी निकासी का कार्य

सिंचाई विभाग हर्षिल में बनी कृत्रिम झील से पानी की निकासी का रास्ता बनाने का काम मैनुअल करने की तैयारी में है। सिंचाई विभाग के अधिकारी और श्रमिक आज हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुंचेंगे। झील पर जल निकासी का कार्य करने के लिए यूजेवीएनएल की टीम हर्षिल पहुंच गई है।

रेस्क्यू में बाधा बना बारिश

उत्तरकाशी में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण धराली क्षेत्र के लिए हेली रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है।

लिमच्यागाड़ में वैली ब्रिज तैयार

लिम्चागाड के पास पुल बहने से अवरुद्ध हुए गंगोत्री हाईवे पर वैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। जिसे यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है।वहीं डबरानी, सोनगाड़, हर्षिल, धराली में अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य जारी है।

dharali
लिमच्यागाड़ में वैली ब्रिज तैयार
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव