
Shah Rukh Khan on winning first National Award For Jawan: शाहरुख खान को इंडस्ट्री में काम करते हुए सालों हो गए है। इतने लंबे फिल्मी करियर में उन्हें पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म जवान के लिए उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। पहली बार नेशनल अवॉर्ड जीतने पर शाहरुख खान इमोशनल हो गए। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने परिवार, निर्देशकों, टीम का आभार व्यक्त किया है।
Shah Rukh Khan को पहली बार मिला National Award
शुक्रवार एक अगस्त को शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की। जिसमें उन्होंने कहा, ” नमस्कार और आदाब। मुझे ये कहने की जरूरत नहीं कि मैं इस समय कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से भरा हुआ हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है, जिसे मैं जीवनभर सराहूंगा। जूरी, चेयरमैन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा।”
वीडियो शेयर कर कही दिल की बात
आगे उन्होंने कहा, “मैं अपने निर्देशकों और लेखकों का भी दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं खासकर 2023 के लिए। राजू सर (राजकुमार हिरानी), सिड (सिद्धार्थ आनंद) आपका धन्यवाद और खासतौर पर एटली सर और उनकी पूरी टीम का उन्होंने जवान में काम करने का मौका दिया। मुझ पर भरोसा किया कि मैं इसे निभा पाऊंगा और इस पुरस्कार के लायक बन पाऊंगा। एटली सर, जैसा कि आप हमेशा कहते हैं ‘मास…”
टीम परिवार आदि का आभार किया व्यक्त
आगे अभिनेता कहते है कि, “मैं अपनी टीम और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो बिना थके मेरे साथ काम करते हैं। वो सनकीपन और बेसब्री को झेलते हैं और मुझे जैसा मैं हूं उससे काफी बेहतर दिखाते हैं। ये अवॉर्ड मुझे मिलने वाले प्यार के बिना पूरा नहीं हो पाता, तो शुक्रिया उन सभी चीजों के लिए जो आप करते हैं।
मेरी पत्नी और बच्चे, जो बीते कुछ सालों से मुझे इतना सारा प्यार और केयर दे रहे हैं कि जैसे मैं ही घर का बच्चा हूं। वो सभी मेरे लिए बेस्ट चाहते हैं। वो जानते हैं कि सिनेमा को लेकर मेरा जूनून मुझे उनसे दूर ले जाता है, लेकिन वो ये सबकुछ मुस्कुराते हुए सहते हैं और मुझे वक्त देते हैं। तो इसके लिए बहुत शुक्रिया।