
प्रदेशभर में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के चलते देहरादून के आवासीय कॉलोनी में पानी भर गया। जिसके चलते लोग अपने घरों के अंदर ही कैद हो गए।
वासीय आवासीय कॉलोनियों में भरा पानी
देहरादून में सोमवार सुबह से ही लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आसन नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके कारण भूड़पुर क्षेत्र मे आवासीय कॉलोनी में जलभराव हो गया। लोगों ने पुलिस को अपने घरों में फंसे होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पटेलनगर पुलिस रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से लोगों का सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

देहरादून समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने 21 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चम्पावत ओर ऊधमसिंह नगर जिले में कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में यातायात करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
अलर्ट मोड पर दून पुलिस
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद देहरादून के एसएसपी ने पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है। पुलिस की टीमें नियमित रूप से नदी नालों के किनारे बस्तियों व आवासीय क्षेत्रों में भ्रमण कर रही है। साथ ही लाउड हेलरो के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने और बरसात के दौरान नदी नालों के किनारे न जाने के लिए चेता रही है।