उत्तराखण्ड

हर महीने 50,000 रुपए!, अब आप भी काट सकते हैं लोगों का चालान, पैसा भी मिलेगा

खबर शेयर करें -
now-you-too-can-now-issue-challans-with prahari app

Now You Can Issue Challans Too: अक्सर हम लोगों को सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखते हैं। कुछ तो नियमों का पालन भी नहीं करते। ऐसे में इन लापरवाह ड्राइवर्स के लिए पुलिस ने एक नई स्कीम निकाली है। अब लोग भी इन लोगों का चलान काट सकते है जो ट्रैफिक नियक का पालन नहीं करते है। इसके लिए आपको पैसे भी दिए जाएंगे। सरकार एक महीने में करीब 50,000 रुपए कमाने का मौका दे रही हैं। चलिए विस्तार से जानते है पूरी प्रक्रिया।

अब आप भी काट सकते हैं लोगों का चालान

अब आप भी लापरवाह या फिर ट्रैफिक नियम लागू ना करने वाले लोगों का चलान काट सकते हैं। इसके लिए पुलिस पब्लिक को स्मार्टफोन ऐप के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम लागू करने में मदद करने के लिए इनवाइट कर रही हैं।खबरों की माने तो इस नई स्किम के चलते पब्लिक रोजाना 1,400 से 1,500 ट्रैफिक चालान सबमिट कर रही हैं।

चालान कैसे इश्यू करें?

चालान इश्यू करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ‘Prahari’ ऐप (traffic prahari app)को डाउनलोड कर लें।
  • मोबाइल नंबर और OTP से खुद को रजिस्टर करें।
  • ट्रैफिक नियमों का उल्लघन करने वाली गाड़ी की क्लियर फोटो खींचें।
  • ऐप पर फोटो अपलोड करें। साथ ही टाइम और लोकेशन जैली डिटेल्स भी डालें।
  • फोटो सबमिशन के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस फोटो को वेरिफाई करेगी।
  • अप्रूव होने पर गाड़ी के मालिक को चालान इश्यू होगा।
  • इसका नॉटिफिकेशन कॉन्ट्रीब्यूटर को आ जाएगा।
  • जिसके बाद आपको फाइनेंशियल रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे।

चालान इश्यू करने का पैसा भी मिलेगा

खबरों की माने तो ऐप के टॉप कॉन्ट्रीब्यूटर्स को हर महीने कैश प्राइज़ मिलते हैं:-

  • पहला बार: ₹50,000
  • दूसरा बार: ₹25,000
  • तीसरा बार: ₹15,000
  • चौथा बार: ₹10,000

बता दें कि ये लोगों के लिए, खासकर की बेरोजगारों के लिए इनकम का बेहतरीन जरिया है। बता दें कि ये इनिशिएटिव दिल्ली(Delhi) सरकार ने लागू किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ऐप के जरिए पब्लिक को ट्रैफिक नियम लागू करने में मदद करने के लिए इनवाइट किया है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव