


पंचायत आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु प्रशासनिक तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज हल्द्वानी ब्लॉक के लिए नामित नोडल अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह, निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर दिनेश रावत, खंड विकास अधिकारी तनवीर असगर एवं एडीओ पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से एच.एन. इंटर कॉलेज, रामपुर रोड, हल्द्वानी का निरीक्षण किया गया।
एच एन इंटर कॉलेज पंचायत चुनाव हेतु स्ट्रॉंग रूम, पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच केंद्र एवं मतगणना स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
चुनाव उपरांत बैलेट बॉक्सों को सुरक्षित रखने हेतु तीन स्ट्रॉंग रूम तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा घेरा एवं सीलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
मतगणना हेतु 28 काउंटिंग टेबल्स प्रस्तावित हैं। मतगणना केंद्र का ले-आउट तैयार किया जा रहा है, जिसमें काउंटिंग एजेंट्स, कार्मिकों एवं अन्य व्यवस्थाओं की स्पष्ट रूपरेखा बनाई गई है।
पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच एवं बैलेट बॉक्स की रिसीविंग की व्यवस्था हेतु पृथक मार्ग एवं नोडल अधिकारी निर्धारित किए गए हैं।
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों एवं पोलिंग पार्टियों की सुविधा हेतु विशेष नोडल टेंट एवं अन्य अस्थायी टेंट लगाए जा रहे हैं, जिससे सुचारु संचालन संभव हो सके।
चुनाव सामग्री, स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु परिसर में समुचित बैरिकेडिंग की जा रही है। प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान द्वारा पेयजल, विद्युत, प्रकाश, पार्किंग, मोबाइल शौचालय, चिकित्सा सहायता एवं आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।