उत्तराखण्ड

टूट गई Chinki Minki की जोड़ी! फेमस जुड़वा बहनें हुई अलग, दी जानकारी

खबर शेयर करें -

twin-sisters-chinki-minki-got-separated

Twin Sisters chinki minki got Separated: टीवी की फेमस जुड़वा बहनों की जोड़ी सुरभि और समृद्धि मेहरा जिन्हें वायरल चिंकी-मिंकी के नाम से जाना जाता है वो अब अलग हो गई हैं। बीते कई सालों से चिंकी-मिंकी के तौर पर उन्होंने लोगों का मनोरजंन किया। ऐसे में अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपने अलग होने की जानकारी दी है। दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक नोट शेयर कर इस बात की घोषणा की है। इससे फैंस काफी भावुक हो गए। दोनों ने बताया कि अब वो एक साथ प्रोफेशनल काम नहीं करेंगी।

फेमस जुड़वा बहनें चिंकी-मिंकी की जोड़ी हुई अगल Twin Sisters chinki minki got Separated

इस्टाग्राम पर शेयर किए गए नोट में उन्होंने लिखा, फोटो-शेयरिंग एप्लिकेशन पर उनके शेयर किए गए नोट में लिखा है, “भारी मन से, हम अब जोड़ी के रूप में अपने रास्ते अलग कर रहे हैं। हमने यहां से अपने व्यक्तिगत सफर पर जीवन का पता लगाने का फैसला किया है।

हमने जो कुछ भी शेयर किया है उसके लिए आभारी हैं और आगे जो कुछ भी है उसके लिए उत्साहित हैं। अपने प्यार और आशीर्वाद से हम दोनों का उत्साह बढ़ाते रहें।” बता दें कि जुड़वा बहनों की इस जोड़ी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ से काफी सुर्खियां बटौरी थी।

View this post on Instagram

A post shared by Chinki Minki♥️ (@surabhi.samriddhi)

फैंस का टूटा दिल

इस खबर के बाद इंटरनेट पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई। जहां कुछ फैंस इस फैसले से काफी भावुक नजर आएं। तो वहीं कुछ दोनों की जोड़ी को उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते दिखे

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव