
वेस्टइंडीज टीम (West Indies) के बेहतरीन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) से संन्यास (retirement) की घोषणा कर दिया है। ये फैसला तब लिया गया है जब टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आगामी पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। इसके शुरूआती दो मैच आंद्रे रसेल के लिए आखिरी मुकाबले होंगे।
वेस्टइंडीज के Andre Russell ने लिया संन्यास
37 साल के ऑलराउंडर को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर के घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में इस सीरीज के शुरूआती दो मैच खेले जाएंगे। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वो अपने होम ग्राउंड से ही अलविदा कहेंगे।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 20 जुलाई- सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका
- दूसरा टी20: 22 जुलाई- सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका
- तीसरा टी20: 25 जुलाई- वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
- चौथा टी20: 26 जुलाई- वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
- पांचवां टी20: 28 जुलाई- वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
पोस्ट शेयर कर दी रिटायरमेंट की खबर
आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिटायरमेंट की खबर दी है। उन्होंने कहा, “शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि इसका क्या मतलब था। वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है। जब मैं बच्चा था, तो मुझे इस मुकाम तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे आप खेलना शुरू करते हैं।
इस खेल से प्यार करने लगते हैं, आपको एहसास होता है कि आप क्या हासिल कर सकते हैं। इससे मुझे बेहतर बनने की प्रेरणा मिली, क्योंकि मैं मैरून कलर (लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वेस्टइंडीज की जर्सी का रंग) में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था।”
टी20 फार्मेट में है ये बेहतरीन रिकॉर्ड
बता दें कि रसेल साल 2019 से वेस्टइंडीज के लिए टी20 फार्मेट में खेल रहे हैं। टीम के लिए उन्होंने 84 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनकी 22.00 की औसत और 163.08 के स्ट्राइक रेट रहा। जिससे उन्होंने करीब 1,078 रन बनाए।
टी20 इंटरनेशनल में तीन अर्धशतकीय पारियां उनके नाम है। साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रनों का है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 30.59 की औसत से 3/19 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टोटल उन्होंने 61 विकेट चटकाए है।
टी20 विश्व कप से पहले किया संन्यास का ऐलान
हैरानी की बात तो ये है कि उनके संन्यास का ऐलान साईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आया है। फरवरी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे।
बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब ऐसे में आंद्रे रसेल का ये रिटायरमेंट वेस्टइंडीज के लिए दूसरा हाई-प्रोफाइल रिटायरमेंट हैं।
वनडे क्रिकेट में भी धाकड़ है रिकॉर्ड
अपने क्रिकेटिंग करियर में आंद्रे रसेल ने टीम के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेला है। तो वहीं 56 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 27.21 की औसत और 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1034 रन बनाए हैं । जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। तो वहीं 92* उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। गेंदबाजी की बात करें तो उनका स्कोर 4/35 रहा है। इसके साथ ही रसेल साल 2012 और साल 2016 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा भी रह चुके है।