उत्तराखण्ड

Panchayat सीरीज एक्टर Aasif Khan को आया हार्ट अटैक, जानें अब कैसी है तबियत?

खबर शेयर करें -
/panchayat-series-actor-aasif-khan-had-heart-attack

Panchayat Fame Aasif Khan heart attack: सोमवार की रात ‘पंचायत’ सीरीज के फेमस एक्टर आसिफ खान को दिल का दौरा पड़ा। इस खबर के बाद उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को धक्का लगा। आसिफ को अचानक हार्ट अटैक (heart attack) आया। जिसके बाद तुरंत ही एक्टर को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल अब एक्टर की हालत में सुधार है।

Panchayat फेम एक्टर Aasif Khan को आया हार्ट अटैक

कहा जा रहा है कि आसिफ कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। ऐसे में उनकी सेहत को लेकर चिंतित फैंस के लिए ये पॉजिटिव खबर है। बता दें कि आसिफ खान को हार्ट अटैक आने के तुरंत बाद ही अस्पताल लेकर जाया गया। जिसके बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ‘बॉलीवुड बबल’ के सूत्रों के अनुसार आसिफ खान की हालत में सुधार है। इलाज से उनकी हालत अब अच्छी है।

आसिफ खान ने किया पोस्ट

ठीक होने के बाद तुरंत ही आसिफ खान ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया। जिसमें उन्होंने लोगों को अपना जीवन हल्के में ना लेने की सलाह दी। साथ ही हर पल आनंद के साथ बिताने को भी कहा। उन्होंने लिखा, “पिछले 36 घंटों से इसे देखने के बाद मुझे एहसास हुआ है।

aasif khan

जीवन छोटा है, एक दिन को भी हल्के में न लें, एक पल में सब कुछ बदल सकता है, आपके पास जो कुछ भी है और आप जो हैं, उसके लिए आभारी रहें। याद रखें कि आपके लिए कौन ज्यादा महत्वपूर्ण है और हमेशा उनकी कद्र करें। जीवन एक उपहार है, और हम धन्य हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव