
उत्तराखंड के स्कूलों में आज से प्रार्थना सभा में श्रीमद्भगवद् गीता के श्लोक गूंजेंगे. साथ ही छात्रों को इसका अर्थ भी बताया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों पहले इस संबंध में निर्देश दिए थे. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रार्थना सभा में हर दिन कम से कम एक श्लोक अर्थ सहित छात्र-छात्राओं को सुनाया जाए. जबकि सप्ताह में एक दिन मूल्य आधारित श्लोक को सप्ताह का श्लोक घोषित कर उसे सूचना पट्ट पर अर्थ सहित लिखा भी जाए