उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के दो जिलों भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

खबर शेयर करें -
uttarakhand mausam

उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के दो जिलों जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों से बेवजह पहाड़ों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

उत्तराखंड के इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 15 जुलाई को राजधानी देहरादून और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है. जबकि रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जिले में भी बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से बेवजह पहाड़ों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

तापमान पर डालें नजर

बीते सोमवार को देहरादून जिले का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव