
उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के दो जिलों जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों से बेवजह पहाड़ों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.
उत्तराखंड के इन जिलों भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 15 जुलाई को राजधानी देहरादून और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है. जबकि रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जिले में भी बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से बेवजह पहाड़ों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.
तापमान पर डालें नजर
बीते सोमवार को देहरादून जिले का अधिकतम तापमान 32.8 और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा