

Smartworks Coworking IPO GMP: आज यानी कि 14 जुलाई को स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज(Smartworks Coworking Spaces) के IPO कि आखिरी तारीख है। 10 जुलाई को ये खुला था। दोपहर 12 बजे तक ही ये इश्यू करीब 2 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।
सबसे ज़्यादा दिलचस्पी NII कैटेगरी में दिखी। जहां इसे 3.98 गुना बोलियां मिलीं। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स ने 1.92 गुना और QIB इनवेस्टर्स ने 0.66 गुना हिस्सा लिया। इस शानदार डिमांड का असर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर भी साफ दिख रहा है।
कितना चल रहा है GMP? Smartworks Coworking IPO GMP
इन्वेस्टरगैन के मुताबिक 14 जुलाई सुबह 11 बजे तक स्मार्टवर्क्स का GMP ₹20 तक पहुंच गया था। इसका मतलब, इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड ₹407 से करीब 4.91% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो लिस्टिंग के दिन यह शेयर ₹427 के आस-पास खुल सकता है।
हालांकि ध्यान रहे GMP केवल एक इंडिकेशन है निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स और लॉन्ग टर्म प्रॉस्पेक्ट्स को जरूर देखें।
कंपनी कितना पैसा जुटा रही है? Smartworks Coworking
Smartworks इस IPO के जरिए कुल ₹582.56 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें ₹445 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर (1,09,33,660 शेयर) और ₹137.56 करोड़ के OFS (33,79,740 शेयर) शामिल हैं। यानी कुछ हिस्सा कंपनी को मिलेगा और बाकी प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स बेचेंगे।
इनवेस्टमेंट डिटेल्स क्या हैं? Smartworks Coworking IPO
- प्राइस बैंड: ₹387–₹407 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 36 शेयर
- एक लॉट की कीमत: ₹14,652
- रिटेल इनवेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट (₹1,90,476) तक अप्लाई कर सकते हैं
- कर्मचारियों के लिए हर शेयर पर ₹37 की छूट भी रखी गई है
अलॉटमेंट और लिस्टिंग कब?
IPO क्लोजिंग: 14 जुलाई
अलॉटमेंट स्टेटस: 15 जुलाई तक मिल सकता है
रिफंड (अगर शेयर नहीं मिले): 16 जुलाई
लिस्टिंग डेट: 17 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर
डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। यहां दी गई जानकारी केवल जनरल इनफॉर्मेशन के लिए है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइज़र की सलाह जरूर लें।
