उत्तराखण्ड

Plane Crash: एक और प्लेन हुआ क्रैश, उड़ान भरने के तुरंत बाद बना आग का गोला, सभी के मरने की खबर

खबर शेयर करें -




Plane Crash at London Southend Airport: बीते दिन रविवार को एक और प्लेन क्रैश हो गया। ब्रिटेन में ये हादसा तब हुआ जब लंदन साउथएंड हवाई अड्डे पर विमान उड़ान भर रहा था। उड़ान भरते ही प्लेन आग के गोले में तब्दिल हो गया। ब्रिटिश मीडिया की माने तो मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग एयर क्रैश हुआ है।


मरीजों के लिए डिजाइन किया गया ये प्लेन नीदरलैंड जा रहा था। इस छोटे विमान हादसे के बाद हवाई अड्डे से उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके साथ ही पुलिस ने एयरपोर्ट के पास गोल्फ और रग्बी क्लब को भी खाली कर दिया गया।

प्लेन हुआ क्रैश, उड़ान भरने के तुरंत बाद बना आग का गोला Plane Crash at London Southend Airport
पुलिस की माने तो घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ काम किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर इस क्रैश की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि दुर्घटना वाले इलाके में घना काला धुआं नजर आ रहा है। 12 मीटर लंबे इस विमान में 12 यात्रियों के ले जाने का सक्षम रखता है। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कई मौतें हुई है। किसी के भी बचने की संभावना नहीं जताई जा रही है। हालांकि मौतों की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

कई के मरने की खबर!
पुलिस ने जारी किए बयान में बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे उन्हें हवाई अड्डे पर एक गंभीर हादसे के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद से ही आपातकालीन सेवाओं के साथ पुलिस ने भी काम शुरू कर दिया। साउथएंड हवाई अड्डा( London Southend Airport) ब्रिटेन की राजधानी लंदन से करीब 72 किलोमीटर पूर्व में है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव