उत्तराखण्ड

बादल फटने से मची तबाही, घरों में घुसा पानी और मलबा

खबर शेयर करें -

चमोली में बादल फटने से मची तबाही Cloud burst in Chamoli Uttarakhand

चमोली में एक बार फिर आसमानी कहर टूटा है. नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के पास स्थित मुख गांव में सोमवार रात भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा हैभारी बारिश के चलते कई लोगों के घरों और गौशालाओं में मलबा घुस गया है.

चमोली में बादल फटने से मची भारी तबाही

ग्रामीणों के मुताबिकअचानक आए मलबे से कई मकानों को नुकसान हुआ है. वहीं खेतों में मलबा भर जाने से फसल बर्बाद हो गई है. सबसे ज्यादा नुकसान गौशालाओं को हुआ है, जहां मवेशी मलबे में दब गए. हालांकि कितने मवेशी हताहत हुए हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

मौके पर रेस्क्यू जारी

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मिलकर मलबा हटाने और नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव