उत्तराखण्ड

उमा निगल्टिया ने आज रामड़ी आन सिंह पनियाली से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया

खबर शेयर करें -


आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को उमा निगल्टिया, निवासी कुरिया गाँव, लामाचौड़, ने आगामी जिला पंचायत चुनाव हेतु 21-रामड़ी आन सिंह से जिला पंचायत सदस्य के लिए विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र भरा।
क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने व उनके निवारण में व्यस्त होने के कारण वह स्वयं इस नामांकन में नहीं पहुँच सकी और यह नामांकन प्रक्रिया श्री लाखन सिंह निगल्टिया ने पूरी करी। प्नामांकन कार्यालय में निर्धारित समयानुसार दस्तावेजों की जांच भी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस अवसर पर उमा निगल्टिया ने कहा, “मैं क्षेत्र की सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरी हूँ। मेरी प्राथमिकता विकास, पारदर्शिता व जनकल्याण है।यदि जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करूँगी।”
जनता से समर्थन की अपील करते हुए उमा निगल्टिया ने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से निवेदन करती हूँ की वो मेरे नाम पर विचार करें और एक ज़िम्मेदार, ईमानदार और विकासोन्मुख नेतृत्व को चुनें।”

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव