

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चूका है. 2 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भाजपा ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.
BJP ने फाइनल की प्रत्याशियों की लिस्ट
बीजेपी ने इस बार कई ऐसे चेहरों को मैदान में उतारा है, जो पिछले कुछ सालों से पार्टी के लिए ज़मीनी स्तर पर सक्रियता से काम कर रहे थे. पार्टी का फोकस युवाओं, महिलाओं और पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका देने पर दिख रहा है. इससे पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है.
पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जारी
पहले चरण की वोटिंग 24 जुलाई को और दूसरे चरण की वोटिंग 28 जुलाई को होगी. मतगणना दोनों चरणों के लिए एक साथ 31 जुलाई को कराई जाएगी. कुल 66,418 पदों पर यह चुनाव कराया जाएगा, जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 55,587 पद, ग्राम प्रधान के 7,499 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974 पद और जिला पंचायत सदस्य के 358 पद शामिल हैं.

















