

BJP Leader Manohar Dhakad Highway Video Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ अश्लील हरकतों का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता मनोहर धाकड़(manohar dhakad highway video) पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इसी बीच खबर आई थी कि मनोहर धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन लेकिन एक दिन बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई। इसी बीच इस मामले में कई खुलासे हो रहे है। जिसमें ब्लैकमेलिंग और नौकरी गंवाने जैसी कड़ियां जुड़ती जा रही हैं।

एक दिन बाद ही बीजेपी नेता को मिली जमानत
दरअसल 13 मई को मनोहर धाकड़ का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे एक्सप्रेसवे के बीचोबीच एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते नजर आए। वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि पुलिस को भी एक्शन में आना पड़ा। 23 मई को मंदसौर के भानपुरा थाने में केस दर्ज हुआ। जिसके बाद 25 मई को पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। लेकिन चूंकि केस में सिर्फ जमानती धाराएं थीं। इसलिए एक दिन बाद ही उन्हें जमानत मिल गई।
https://x.com/CItyNewsha51683/status/1927300773118955943?t=ViJssho02YPHDLHAfjuWHg&s=19
BJP नेता की वीडियो वायरल फिर ब्लैकमेलिंग Manohar Dhakad Highway Video Update
मनोहर धाकड़ ने पुलिस को बताया कि ये वीडियो दरअसल हाईवे पर मौजूद कुछ कर्मचारियों ने ही बनाया था। जब ये क्लिप उनके पास पहुंची तो इन लोगों ने वीडियो डिलीट करने के बदले एक लाख रुपये की मांग कर दी। धाकड़ का दावा है कि उन्होंने तुरंत 20 हजार रुपये कैश में दे भी दिए। लेकिन जब बाकी के 80 हजार नहीं मिले तो कर्मचारियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया।
जिन्होंने वीडियो वायरल किया उनपर कार्रवाई
इस पूरे घटनाक्रम के बाद NHAI ने तुरंत कार्रवाई की। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के तीन कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इन कर्मचारियों पर ही वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप है। NHAI ने जांच शुरू कर दी है। अभी ये देखा जा रहा है कि कहीं इस ब्लैकमेलिंग के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।