उत्तराखण्ड

SSP देहरादून ने 13 उप निरीक्षकों के किए ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

खबर शेयर करें -

POLICE TRANSFER

पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने 13 उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से इधर-उधर (Dehradun police transfer) किया है. जिसे लेकर 20 मई की देर शाम आदेश भी जारी हो गए हैं.

SSP ने किए 13 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

आदेश के अनुसार उप निरीक्षक दीपक गैरोला, जो वर्तमान में चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर में तैनात थे. उन्हें अब थाना कैंट भेजा गया है. वहीं उप निरीक्षक ओमप्रकाश को चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला से हटाकर चौकी प्रभारी मालदेवता को थाना रायपुर बनाया गया है. जबकि उप निरीक्षक रवि प्रसाद को नालापानी से करनपुर भेजा गया है.

उप निरीक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट देखें

Dehradun police transfer

TAGGED

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव