

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार सुबह शासकीय आवास पर आयोजित बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन 1905 (CM Helpline 1905) में शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों से एक बार फिर संवाद स्थापित किया. बता दें ये वही लोग थे, जिनसे मुख्यमंत्री ने पूर्व में समीक्षा बैठक के दौरान बातचीत की थी.
CM ने 1905 हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतकर्ताओं से लिया फीडबैक
सीएम ने कहा कि यह जानकर संतोष और प्रसन्नता हुई कि सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान सफलतापूर्वक हो चुका है. मुख्यमंत्री ने इन नागरिकों से सीधे संवाद कर उनके अनुभव और समाधान प्रक्रिया पर फीडबैक भी लिया. सीएम धामी ने कहा जनता का यही विश्वास हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है. हमारा लक्ष्य सिर्फ समाधान देना नहीं, बल्कि समाधान की गुणवत्ता और संतुष्टि सुनिश्चित करना भी है.
अधिकारियों को दिए ढिलाई न बरतने के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों और समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की जवाबदेही तय करना और जनता की बातों को गंभीरता से लेना सरकार की नैतिक और प्रशासनिक प्राथमिकता है. उन्होंने दोहराया कि सरकार पूरी निष्ठा से जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए काम कर रही है