

IPL 2025 में बीते दिन यानी रविवार 18 मई गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां पर गुजरात ने ये मुकाबला 10 विकेट से जीतकर प्लेऑफ में पहुंच गई है। ये एक मात्र ऐसी टीम है जिसने सबसे पहले प्लेऑफ (Playoffs) की रेस को पार कर टॉप पर पहुंच गई है।
दिल्ली ने 199 रन का लक्ष्य दिया DC vs GT
टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम ने गुजरात को 199 रनों का लक्ष्य दिया। गुजरात की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिल्ली को 199 रन ही बनाने दिए। साथ ही तीन विकेट भी चटकाए।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मचाया गदर
वहीं दिल्ली के केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। राहुल के 112 रनों की बदौलत टीम 199 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। लेकिन जब गुजरात की टीम की बारी आई तो ये स्कोर भी छोटा लगने लगा। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की तूफानी पारी की वजह से टीम ने बिना विकेट खोए आसानी से ये मैच जीत लिया। साई ने जहां 61 गेंदों में नाबाद 108 रनों की पारी खेली। तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंद पर 93 रन बनाए।
गुजरात की ओपनिंग जोड़ी ने तोड़े रिकॉर्ड
बता दें कि दोनों गिल और साई के बीच 19 ओवर में 205 रनों की साझेदारी हुई। दोनों इस सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इस जोड़ी ने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता दें कि साल 2021 में दिल्ली के लिए धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने 744 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड को गुजरात की ओपनिंग जोड़ी ने पीछे छोड़ दिया है