

उत्तराखंड के एक सरकारी दफ्तर से अजीबोगरीब नोटिस जारी किया गया है. जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी हो रही है. बता दें सरकारी दफ्तर में सर्विस बुक गुम हो जाने के बाद न्याय के लिए किसी प्रक्रिया को नहीं अपनाया जा रहा है. बल्कि दैवीय सहारा लेने की बात कही गई है. इसे लेकर विभाग की ओर से आदेश भी जारी किया गया है.बता दें राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट में तैनात अपर सहायक अभियंता ई जयप्रकाश की सर्विस बुक अचानक दफ्तर की अलमारी से गायब हो गयी. तमाम कोशिश के बाद भी जब बुक नहीं मिली तो विभाग ने ईश्वर से न्याय की गुहार लगाने के लिए दैवीय सहारा लेने की बात कही. जिसे लेकर आदेश भी जारी किया गया. आदेश अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार की ओर से जारी किया गया.आदेश में कहा गया है कि काफी खोजबीन के बाद भी सर्विस बुक नहीं मिली. ऐसे में कार्यालय ने एक दैवीय पहल करते हुए सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे 17 मई यानी आज अपने घरों से दो मुट्ठी चावल लेकर कार्यालय में जमा करें. जिसे मंदिर में अर्पित किया जाएगा. आदेश में ये भी कहा गया है कि अब देवता ही इस मामले में न्याय करेंगे. यह आदेश अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है.
शासन ने मांगा स्पष्टीकरण
मामले को शासन ने गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग मुख्यालय ने संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रमुख अभियंता कार्यालय ने स्पष्टीकरण को लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि आशुतोष कुमार को 3 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देना होगा. इस मामले में स्पष्टीकरण नहीं मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के तहत कार्रवाई की जाएगी.