

चारधाम यात्रा के बीच केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान हेलिपैड पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में तीन यात्री सवार थे. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.घटना शनिवार की है. केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान हेलिपैड पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तीन यात्री सवार थे. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉटर क्षतिग्रस्त हो गया।बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले बदरीनाथ और गंगोत्री में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था. गंगोत्री में हुए हादसे में पायलट समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. जबकि बदरीनाथ में हुए हादसे में सभी लोग सुरक्षित थे