उत्तराखण्ड

‘पंचायत’ की तरह धूम मचा रही Gram Chikitsalay!, कौन हैं फुटानी-सुधीर और गोविंद किरदार के पीछे, जानें

खबर शेयर करें -

gram chikitsalay STARCAST

टीवीएफ की नई वेब सीरीज़ ‘ग्राम चिकित्सालय’(Gram Chikitsalay) ने रिलीज़ होते ही ओटीटी पर धूम मचा दी है। भटकांडी नाम के छोटे से गांव में बसी इस दिलचस्प कहानी ने दर्शकों को खूब हंसाया। साथ ही इमोशनली भी जोड़ लिया। शो के किरदार फुटानी, गोविंद और सुधीर आज हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं।

शो की स्टारकास्ट Gram Chikitsalay Starcast

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन किरदारों के पीछे कौन-कौन से शानदार कलाकार हैं? आइए मिलते हैं इस शो के सात सबसे चमकते सितारों से।

अमोल पराशर – डॉ. प्रभात सिन्हा

gram chikitsalay

शो के मेन लीड डॉक्टर प्रभात बने हैं अमोल पराशर। जो एक आदर्शवादी और थोड़ा कन्फ्यूज डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं। ‘त्रिपलिंग’ और ‘मेड इन हेवन’ से फेमस अमोल ने यहां अपनी सादगी और मासूमियत से दिल जीत लिया। कुछ क्रिटिक्स को भले उनका किरदार थोड़ा फीका लगा हो। लेकिन फैंस को उनकी हर मुस्कान में अपनापन दिखा।

आनंदेश्वर द्विवेदी – फुटानी

अगर किसी ने शो में सबसे ज़्यादा लाइमलाइट लूटी है तो वो हैं फुटानी यानी आनंदेश्वर द्विवेदी। गांव के देसी अंदाज और फुलटू कॉमिक टाइमिंग के साथ उन्होंने जो एंटरटेनमेंट दिया है। वो बेमिसाल है। आज उनके डायलॉग्स और एक्सप्रेशन्स पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

gram chikitsalay

विनय पाठक – झोलाछाप सुधीर डॉक्टर

gram chikitsalay

विनय पाठक एक ऐसे कलाकार हैं जो किसी भी रोल में जान डाल सकते हैं। ‘भेजा फ्राय’ और ‘खोसला का घोसला’ से पहचान बनाने वाले विनय इस शो में एक पुराने झोलाछाप डॉक्टर के रोल में हैं। मासूम भी, चालाक भी और बेहद दिलचस्प। उनका किरदार गंभीरता और ह्यूमर का ऐसा मेल है जो सीरीज को और रिच बना देता है।

आकांक्षा रंजन कपूर – डॉ. गार्गी

gram chikitsalay

डॉ. प्रभात की कलीग और कभी-कभी विरोधी डॉ. गार्गी बनी हैं। जिनका रोल निभाया है आकांक्षा रंजन कपूर ने। ‘गिल्टी’ और ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ जैसी फिल्मों से जानी जाने वाली आकांक्षा ने यहां अपने परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा है। उनका आत्मविश्वास और स्क्रीन प्रेजेंस एकदम अलग लेवल पर है।

अक्षय मखीजा – गोविंद

गांव के सीधे-सादे लेकिन चतुर गोविंद के रोल में अक्षय मखीजा ने अपना बेस्ट दिया है। वो किरदार जो कम बोलता है। लेकिन हर सीन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है। गोविंद ने साबित किया कि सादगी में भी दम होता है।

गोबिंद और बाकी सितारे

गोबिंद के किरदार में अक्षय मखीजा ने, गरिमा विक्रांत सिंह, कबीर शेख, और रिया शर्मा आदि ने सपोर्टिंग किरदारों में भी शो में ऐसा रंग भरा है कि कहानी कहीं भी कमजोर नहीं पड़ती। खासतौर पर गरिमा की परफॉर्मेंस को दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव