

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खटीमा के नगला तराई में 254 लाख की लागत से निर्माणाधीन मां पूर्णागिरि मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही सीएम ने सम्बंधित को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
सीएम धामी ने किया पूर्णागिरी मंदिर निर्माण का निरीक्षण
सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने 254 लाख से बन रहे मां पूर्णागिरी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कार्यदायी संस्था को मंदिर का कार्य जल्द पूरा करने और मंदिर में पानी और शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.
विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नहीं किया जाएगा समझौता : CM
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सीएम ने समयबद्धता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कार्यदायी संस्था या ठेकेदार अच्छा कार्य नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सीएम धामी ने सुनी जनता की समस्या
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहिया हेड कैम्प कार्यालय में आम जनता से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनी. जिसके बाद सीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए