

उत्तरकाशी जनपद के जखोल गांव का एक युवक आज देहरादून के त्यूनी क्षेत्र में स्थित हनोल मंदिर के पास टोंस नदी में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है.
पैर फिसलने से टोंस नदी में बहा उत्तरकाशी का युवक
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान दिनेश पुत्र हरिपाल निवासी जखोल उत्तरकाशी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है युवक हनोल मंदिर के दर्शन के लिए गया था और इसी दौरान वह टोंस नदी के किनारे गया, जहां पैर फिसलने के चलते वह नदी में बह गया.
युवक की तलाश जारी
घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.