उत्तराखण्ड

दोबारा से शुरू हुई Kedarnath Heli Seva, भारत-पाक तनाव के चलते लिया गया था फैसला

खबर शेयर करें -

india-pakistan-war-helicopter-kedarnath-Kedarnath Heli Seva

दौबारा से प्रदेश में श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम की हेली सेवाएं(Kedarnath Heli Seva) शुरू कर दी हैं। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा बंद कर दी थी। अग्रिम आदेश तक ये सेवा श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दी गई थी। साथ ही कई हेलिकॉप्टर और होटलों की बुकिंग भी रद्द हो गई थी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब चौथे दिन में पहुंच गया है। आज यानी शनिवार को सरहद पर हालात औऱ भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं।

दोबारा से शुरू हुई Kedarnath Heli Seva

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के कई सीमावर्ती शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तानी सेना लगातार उकसावे की कोशिशें कर रही है। इसी तनाव के चलते सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा अग्रिम आदेश तक बंद कर दी थी। लेकिन अब एक बार फिर केदारनाथ हेली सेवा शुरू कर दी गई है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव