

भारत-पाक तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियां अब एक्शन मोड में हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर के संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसी कड़ी में रूड़की रेलवे स्टेशन पर आज बम निरोधक दस्ते और जीआरपी पुलिस ने मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी सतर्कता
बम निरोधक दस्ते की टीम ने रेलवे स्टेशन के कूड़ेदान, प्लेटफॉर्म और यात्रियों के सामान को खंगाला. वहीं स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई. बता दें ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी के मद्देनज़र देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.
आमजनता से की ये अपील
हालांकि फिलहाल चेकिंग के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. प्रशासन का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. स्थानीय प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अगर रेलवे स्टेशन या आस-पास किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस या जीआरपी को सूचित करें.