

बदरीनाथ धाम में बीते सोमवार को बदरीनाथ धाम से देहरादून आ रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसकी वजह चमोली में ख़राब मौसम बताया जा रहा है.
बदरीनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम खराब है. बीते सोमवार को करीब 2 बजे पीपलकोटी और चमोली के बीच अचानक मौसम खराब हो गया. जिसके चलते बदरीनाथ धाम से देहरादून आ रहे हेलीकॉप्टर को गोपेश्वर खेल मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम के दर्शन कर देहरादून लौट रहे थे.
दहशत में आए यात्री
मौसम खराब होने के कारण पायलट ने गोपेश्वर पुलिस ग्राउंड में इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश की, लेकिन वहां गाड़ियां खड़ी थीं. जिसके कारण हेलीकॉप्टर खेल के मैदान की ओर आ गया. गोपेश्वर खेल के मैदान में सुधार कार्य भी चल रहा है. इसके बावजूद पायलट को मैदान के बीच में ही हेलीकॉप्टर उतारना पड़ा. मौसम सामान्य होने के बाद हेलीकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हुआ.