

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया है. पदभार ग्रहण कार्यक्रम में बहजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने कार्यभार संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करने से पहले हवन-पूजन करवाया गया. बता दें पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. गौरतलब है कि पहली बार केदार बद्री मंदिर समिति में दो उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.हेमन्त द्विवेदी (पौड़ी) को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि ऋषि प्रसाद सती (चमोली) और विजय कपरवाण (रूद्रप्रयाग) को बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति को उपाध्यक्ष बनाया गया है. दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति का निर्णय तीर्थ क्षेत्रों के व्यापक संचालन, बेहतर समन्वय और तीर्थयात्रियों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लिया है