


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने महिलाओं को वितरित की सिलाई मशीनें और ब्यूटीशियन किट
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम
हल्द्वानी। दमुवाढूंगा स्थित अंबेडकर पार्क सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री महिला सतत् आजीविका योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित महिलाओं को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा सिलाई मशीनें और ब्यूटीशियन किट वितरित की गईं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा, “हमें अपनी बेटियों को बचपन से ही सशक्त बनाना होगा और उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने होंगे, जिससे वे समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सकें।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं और उन्होंने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,भरत वल्दिया, कमल रावत, चंद्र प्रकाश देव, भुवन आर्य, पंकज बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे