उत्तराखण्ड

शादी के बंधन में बंधे UK07 Rider Anurag Dobhal, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखे तस्वीरें/video

खबर शेयर करें -
uk07 rider Anurag Dobhal WEDDING photos

देहरादून के लोकप्रिय यूट्यूबर और ‘बिग बॉस 17’ के पूर्व प्रतियोगी अनुराग डोभाल ( Anurag Dobhal) जिन्हें यूके07 राइडर(UK07 Rider) के नाम से जाना जाता है ने अब सिंगलहुड को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रितिका चौहान से बीते दिन यानी 30 अप्रैल को शादी (Anurag Dobhal Wedding) कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

अनुराग डोभाल ने गर्लफ्रेंड रितिका चौहान के साथ 5 मार्च 2025 को सगाई की थी। ऐसे में अब फाइनली वो शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी की रस्में देहरादून में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुईं।​

anurag dobhal

शादी के बंधन में बंधे UK07 Rider Anurag Dobhal Wedding

यूके 07 राइडर की पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा होती थी। लेकिन उन्होंने हमेशा अपने रिश्ते को बहुत प्राइवेट रखा। हालांकि करीबी दोस्तों और कुछ खास फैन्स को ये जरूर पता था कि अनुराग एक लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं। अब उन्होंने अपनी उसी पार्टनर से शादी कर ली है। जो सालों से उनकी ज़िंदगी का अहम हिस्सा रही हैं। बता दें कि इस दौरान शादी में बिग बॉस की एक्स कटेंस्टेंट और एक्ट्रेस आईशा खान ने भी शिरकत की।

video link- https://youtu.be/kJZkg10cPcY?si=0dJx_3LJgBIDuR4b

देहरादून में हुई शादी

अनुराग डोभाल की शादी पूरी तरह देसी अंदाज़ में हुई। हल्दी, मेहंदी से लेकर बारात और फेरे तक, हर रस्म को खूबसूरत तरीक़े से सेलिब्रेट किया गया। दूल्हा बने अनुज पारंपरिक पोशाक में बेहद हैंडसम लग रहे थे। तो वहीं उनकी दुल्हन भी खूबसूरत लाल जोड़े में सबका दिल जीत ले गईं।

anurag dobhal

कौन है UK07 Rider?

UK07 Rider अनुराग डोभाल अपने मोटिवेशनल कंटेंट और बाइकिंग व्लॉग्स के लिए खासे मशहूर हैं। उनका यूट्यूब चैनल बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा और पसंद किया जाता है। जब उन्होंने ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लिया। तो उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव