


एसडीएम हल्द्वानी श्री राहुल शाह एवं नगर आयुक्त हल्द्वानी श्रीमती ऋचा सिंह के नेतृत्व में बनभूलपुरा के लाइन नंबर 13 क्षेत्र में सार्वजनिक सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।
video link- https://youtu.be/id09dcVFF_Y?si=IGDf1U2RpvreS9Ea
उक्त सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से भैंसों के बाड़े तबले के रूप में उपयोग किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया।
इस संयुक्त अभियान में नगर निगम की टीम, सहायक नगर आयुक्त श्री गणेश भट्ट उपस्थित रहे ।
जनहित में यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई ताकि नागरिकों को सुगम आवागम सुनिश्चित किया जा सके ।