उत्तराखण्ड

रिश्ते शर्मसार : 17 साल के बेटे ने की फावड़ा मारकर पिता की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -
17 साल के बेटे ने की फावड़ा मारकर पिता की हत्या

धर्मनगरी हरिद्वार से पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में 17 साल के बेटे ने फावड़ा मारकर पिता की हत्या कर दी. घटना के बाद किशोर मौके से फरार हो गया.

17 साल के बेटे ने की फावड़ा मारकर पिता की हत्या

जानकारी के अनुसार सलीम मूल निवासी शामली उत्तर प्रदेश अपने परिवार के साथ हरिद्वार के टांडा भंडेडा गांव में रहते थे. सलीम ईंट भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करते थे. उनका 17 साल का बेटा मुशाहीर भी उन्हीं के साथ पथाई का काम करता था. बीती रात पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.

किशोर की तलाश में जुटी पुलिस

गुस्से में आकर मुशाहिर ने अपने पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद किशोर घर से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हत्या करने वाले किशोर की तलाश में दबिश दे रही है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव