

बीते दिन रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स(DC vs RCB) के बीच मुकाबला देखा गया। जहां पर बेंगलुरू ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिल्ली को उन्हीं के घर पर मात दी। विराट कोहली औऱ क्रुणाल पांड्या(Krunal Pandya) की बदौलत टीम ने छह विकेट से दिल्ली को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 163 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में बेंगलुरू(DC vs RCB Highlights) ने ये लक्ष्य बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।
Krunal Pandya ने खेली बेहतरीन पारी
दिल्ली कैपिटल्स को हराने का श्रेय विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या को जाता है। दोनों ने बीते मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स ने बेंगलुरू को 163 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम ने चार विकेट के नुकसान पर नौ गेंदे शेष रहते ही पूरा कर लिया। इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। जीत के हीरों क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली।
RCB की घर से बाहर लागातार छठी जीत DC vs RCB Highlights
आखिरी में टिम डेविड ने भी महज पांच गेंदों में 19 रनों की पारी खेली। विराट ने 51 रनों की पारी खेली। क्रुणाल और विराट के बीच चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई। बता दें कि इस बार आरसीबी जबरदस्त फॉर्म में दिख रही है। ये टीम की घर से बाहर लागातार छठी जीत है।
दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन बोर्ड पर लगाए
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 163 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन टीम के लिए बनाए।
इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों से ऊपर की पारी नहीं खेल पाया। अभिषेक पोरेल ने जहां 28 रन बनाए। तो वहीं फाफ डुप्लेसी ने 22 रनों की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने तीन और जोश हेजलवुड ने दो विकेट अपने नाम किए