उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स भर्तियों पर रोक, अब होगी नियमित नियुक्तियां, CS ने जारी किए आदेश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स भर्तियों पर रोक

उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए सभी सरकारी विभागों में संविदा और आउटसोर्सिंग के जरिए होने वाली भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि अब विभागों में सिर्फ नियमित नियुक्तियां ही की जाएंगी.

उत्तराखंड में संविदा और आउटसोर्स भर्तियों पर रोक

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के आदेश में कहा गया है कि यदि कोई विभाग नियमों का उल्लंघन कर संविदा या आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती करता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें बीते कुछ समय से आउटसोर्स कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग की जा रही थी.

खाली पदों पर जल्द शुरू होगी नियमित नियुक्तियों की प्रक्रिया

कर्मचारियों की मांगों के चलते कई विभागों में कामकाज भी प्रभावित हुआ था. इसके मद्देनज़र सरकार ने यह सख्त फैसला लिया है.प्रदेश सरकार अब खाली पदों पर जल्द नियमित नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू करेगी. बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही विभिन्न विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगकर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव