उत्तराखण्ड

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार सख्त, सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश

खबर शेयर करें -

सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है. उत्तराखंड सरकार ने भी उत्तराखंड में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम धामी ने दिए पाकिस्तानियों को चिन्हित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम ने उत्तराखंड में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों पर होगी कार्रवाई

सीएम ने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सीएम ने अधिकारयों को प्रदेश में चल रहे सत्यापन अभियान में भी तेजी लाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए.

चारधाम यात्रा मार्गों पर संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर होगी कार्रवाई

सीएम ने बैठक में चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूर बनाने के लिए भी निर्देशित किया. सीएम ने यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए. साथ ही सीएम ने आम जनता से अपील की है कि आपके आसपास यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत ही नजदीकी थाना का सूचित करें. इसके अलावा उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव