

लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. लोहाघाट से पिथौरागढ़ की ओर जा रही है एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घाट पर मदन होटल के पास सड़क में पलट गई.
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार
हादसा शनिवार का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार कार घाट पर मदन होटल के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. हादसे के दौरान वाहन में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई.
बड़ा हादसा होने से टला
राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर कार में बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जा रहा है हादसे के दौरान कार में छह सवार थे. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. सभी लोगों की हल्की चोट आई है. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया