

साल 2025 के पहले चार महीने बॉक्स ऑफिस के लिए काफी दिलचस्प रहा। भले ही कुछ बड़े सितारों की फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं। लेकिन विक्की कौशल की ‘छावा’ ने शानदार कमाई करके सबको चौंका दिया। मार्च के आखिरी में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ भी रिलीज़ हुई। लेकिन ये फिल्म सिर्फ अपना बजट निकालने तक ही सीमित रह गई।
अब बात करें अप्रैल की, तो इस महीने ‘जाट’ ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज़ हुई। हालांकि इन दोनों फिल्मों ने अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाया है। ऐसे में अब सबकी नजरें टिक गई हैं महीने की आखिरी बड़ी रिलीज़ पर। वो है इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) की ‘ग्राउंड जीरो’(Ground Zero )। ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है।
क्या Emraan Hashmi की Ground Zero होगी हिट?
इमरान हाशमी उन एक्टर्स में गिने जाते हैं जिनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी आज भी फैंस को खींच लाती है। ‘सीरियल किसर’ की उनकी इमेज चाहे अब भी पीछा न छोड़ रही हो। लेकिन इमरान ने बीते कुछ सालों में अलग-अलग तरह के किरदारों में खुद को साबित किया है।

क्या है फिल्म का बजट? Ground Zero Budget
उनकी पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ में उन्होंने एक दमदार विलेन का रोल निभाया था। अब ‘ग्राउंड जीरो’ में वह एक बीएसएफ जवान के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का बजट लगभग 20 से 30 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
ओपनिंग डे पर इतने करोड़ कमा सकती है फिल्म
लेकिन इमरान की पॉपुलैरिटी, ट्रेलर की चर्चा और फिल्म के बैकग्राउंड को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 2 से 3 करोड़ तक का बिज़नेस कर सकती है।
‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी Ground Zero Story
फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी साल 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद एक बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ दूबे के मिशन पर आधारित है। इस मिशन का मकसद था जैश-ए-मोहम्मद के सरगना गाज़ी बाबा के राइट हैंड और इस हमले के मास्टरमाइंड को ट्रैक करना और उसका सफाया करना। ये ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ी और कामयाब कार्रवाइयों में से एक मानी जाती है।
फिल्म की स्टारकास्ट Ground Zero Starcast
फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने किया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ सई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी और ललित प्रभाकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देखना ये होगा कि क्या ये फिल्म अप्रैल के खत्म होते-होते बॉक्स ऑफिस की तस्वीर बदल पाएगी।
