

देशभर के साथ-साथ हल्द्वानी में पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है. गुरुवार को बुध पार्क में आक्रोशित लोगों ने इस्लामी आतंकवाद का पुतला फूंका. साथ सरकार से आतंकियों को घर में घुस कर जड़ से उखाड़ने की मांग की.
हल्द्वानी में फूंका इस्लामी आतंकवाद का पुतला
गुरुवार को हल्द्वानी के बुध पार्क में लोगों ने इस्लामी आतंकवाद का पुतला फूंका. साथ ही भारत सरकार से आतंकियों को घर में घुस कर जड़ से उखाड़ने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस तरह हिंदुओं के साथ कत्लेआम पहलगाम में किया गया है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. अब वक्त आ गया है कि सरकार को ऐसे इस्लामी आतंकियों को जड़ से उखाड़ने के साथ ही मौत के घाट उतारने की कार्रवाई को अंजाम देना चाहिए.
आतंकी हमले में दर्जनों लोगों की मौत
बता दें 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बायसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस आतंकी हमले में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जबकि 26 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें से दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग भी शामिल थे. चश्मदीदों के माने तो वहां मौजूद पर्यटकों को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो हिंदू थे.
