उत्तराखण्ड

हल्द्वानी नवीन मंडी के आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। हल्द्वानी नवीन मंडी के आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग उठाई। व्यापारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा कि 22 अप्रैल को हिंदू पर्यटकों की पहचान कर गोली मारकर की गई हत्या केवल आतंकवाद नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है।ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे और उनके नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए।एसोसिएशन ने इस घटना को मानवता के खिलाफ सबसे जघन्य अपराध करार देते हुए कहा कि ऐसी बर्बरता के लिए मृत्यु दंड भी कम है। प्रदर्शनकारियों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और सरकार से सख्त कदम की अपेक्षा जताई। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया। इस दौरान संगठन के संरक्षक मंडल सहित समस्त पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव