उत्तराखण्ड

मसूरी में चलती कार में लगी आग, आग की लपटे देख मची चीख-पुकार

खबर शेयर करें -
मसूरी में चलती कार में लगी

मसूरी के कैंपटी रोड पर अचानक चलती कार में आग लग गई. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही फायर कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.

मसूरी में चलती कार में लगी आग

घटना रविवार की है. जानकारी के अनुसार कैंपटी फॉल से देहरादून आ रही कार में जीरो प्वाइंट के पास अचानक धुंआ निकलने लगा. चालक ने सूझबूझ दिखते हुए वाहन से सभी लोगों को उतारकर सड़क किनारे खड़े कर दिया. देखते ही देखते कार में आग लग गई. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

कार में चालक समेत छह लोग थे सवार

दमकल कमियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. बता दें कार में वाहन चालक समेत छह लोग सवार थे. जिनमें एक बच्चा भी शामिल था. सभी लोग देहरादून निवासी थे. जो कैंपटी फॉल से घूमकर देहरादून वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कार 80 प्रतिशत तक जल गई थी. गनीमत रही चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव