उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम : देहरादून समेत पांच जिलों में आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट, सावधान रहें

खबर शेयर करें -

गर्मी से मिलेगी राहत : उत्तराखंड में आज ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट, पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान mausam hawa

उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 24 घंटो में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

देहरादून समेत पांच जिलों में आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है, जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चल सकती है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

किस जिले में कितना था तापमान

देहरादून में बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 40°C के पार रहा, जो सामान्य से काफी अधिक है. वहीं हरिद्वार का तापमान 40°C के आसपास दर्ज किया गया. जबकि ऊधमसिंह नगर में तापमान 41°C से अधिक रहा. इसके अलावा नैनीताल का अधिकतम तापमान 30°C तक पहुंच गया. जबकि अल्मोड़ा में तापमान 33°C तक पहुंचा. वहीं पिथौरागढ़ जिले में भी अधिकतम तापमान 31.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव