उत्तराखण्ड

आखिर क्यों गंगनहर में महिला ने लगायी छलांग

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। शुक्रवार की सुबह एक महिला नें आत्महत्या के इरादे से गंगनहर में छलांग लगा दी। गंगनहर में महिला को छलांग लगाता देख जलवीर माने ने भी गंगनहर में छलांग लगाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया। महिला के गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने के प्रयास का कारण गृह क्लेश बताया गया है।

जानकारी के अनुसार एक महिला आज सुबह सोलानी नदी पुल के पास पहुंची और देखते ही देखते उसने पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। इससे पहले कि वहां खड़े लोग कुछ समझ पाते महिला नहर में डूबने लगी। महिला के गंगनहर में छलांग लगाने पर जब लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद जलवीर मोनू नहर में कूदा और उसने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

महिला के पास मौजूद आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त किशनपुर निवासी के रूप में हुई। बताया गया है महिला का पति से कुछ विवाद चल रहा है, जिसके कारण वह मानसिक रूप से तनाव में थी और आत्महत्या के इरादे से नहर में कूद गई। पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर उसे उनके सपुर्द कर दिया है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव